इटारसी। सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में नर्मदा स्नान के लिए आने वाली संख्या को देखते हुए रेलवे ने 18 दिसंबर को चार ट्रेनों को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर हाल्ट की सुविधा दी है।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि सोमवती अमावस्या मेले पर नर्मदा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिये 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस व 12697/12698 चेन्नई-जयपुर-चेन्नई ट्रेनों का होशंगाबाद स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है। ट्रेन क्रमांक 12533 पुष्पक एक्सप्रेस 18 दिसंबर को सुबह 7:23 बजे होशंगाबाद आएगी और दो मिनट ठहराव रहेगा। इसी तरह से ट्रेन 12534 शाम 7:44 बजे आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद 7:46 को रवाना होगी। इसी तरह से ट्रेन 12697 चेन्नई-जयपुर शाम 4:26 बजे आकर 4:28 बजे रवाना होगी और ट्रेन 12698 जयपुर-चेन्नई सुबह 8:41 बजे आकर 8:43 रवाना होगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सोमवती अमावस्या पर होशंगाबाद में चार ट्रेन रुकेंगी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com