होशंगाबाद। पुलिस की अनूठी योजना के तहत लगायी गई शिकायत और सुझावों की पेटियों से पत्र निकलने लगे हैं। जिले में छात्राओं की सुरक्षा के लिए एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और इसी के अंतर्गत स्कूलों में पेटियां लगायी थीं। एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में एसडीओपी होशंगाबाद मोहन सारवान, टीआई अनूप नैन, देहात थाना प्रभारी आशीष पवार एवं थाना कोतवाली में पदस्थ महिला एसआई की उपस्थिति में स्कूलों में लगी पेटियों से पत्र निकाले गए। इन पत्रों में स्कूल और कालेजों की छात्राओं की शिकायतें और सुझाव थे जो पढ़े गए और इन सुझावों पर क्रियान्वयन के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशत किया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्कूलों की पेटियों से निकल रहे हैं शिकायती पत्र
For Feedback - info[@]narmadanchal.com