इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष वागेश्वरी स्कूल के संरक्षक प्रदीप मालवीय की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य भारत के प्रचारक प्रमुख राजकुमार जैन, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदीप मालवीय समर्पित, मिलनसार, पार्टी के प्रति वफादार साथी थे, वह जब भी कभी मेरे पास आए तो उन्होंने केवल वार्ड के कामों और स्कूल के काम के बारे में ही बात की। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि प्रदीप बिना किसी पद पर रहते हुए जनता की सेवा करते थे। उन्होंने वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने कहा कि रेखा मालवीय वर्षों से वार्ड पार्षद हैं, लेकिन उनके कार्यों में प्रदीप भाई का महत्वपूर्ण सहयोग होता था। प्रचारक राजकुमार जैन ने कहा कि प्रदीप मालवीय संघ के प्रति समर्पित व्यक्ति थे, जब मैं शहर में आया तो उनके पिताजी मुझे माह में दो बार भोजन के लिए बुलाया करते थे। उनके बच्चे उन्हीं के पदचिन्हों पर चले, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुश्री राजो मालवीय ने कहा कि प्रदीप भाई से मेरा डबल रिश्ता था, पारिवारिक संबंधों के अलावा वह पार्टी के सक्रिय और जुझारु कार्यकर्ता थे।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि प्रदीप मालवीय के रूप में हमने एक अपना सच्चा साथी, समर्पित जन सेवक खो दिया है।
प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि प्रदीप मालवीय संगठन के फाउंडर मेंबर थे, वह विभिन्न पदों पर भी रहे। उनके निधन से संगठन ने एक सक्रिय, ईमानदार, कर्मठ साथी खो दिया है। प्रदीप मालवीय के बड़े भाई अशोक मालवीय ने कहा कि प्रदीप मालवीय की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदेश और जिले में जो भी बच्चा प्रवीण्य सूची में आएगा उसकी संस्था और उसे सम्मानित किया जाएगा। आरसी नामदेव ने उनका जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अजय चौकसे ने किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भरत वर्मा, कल्चुरी समाज के अध्यक्ष प्रकाश मालोनिया व पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्व. प्रदीप मालवीय की स्मृति में उनको शिक्षा देने वाले शिक्षक जीडी गेहलोत और जी पी चिमानिया का शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रशांत जैन, संदीप तिवारी, बीएल मलैया, जाफर सिद्दीकी, घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, नटवर पटैल, प्रशांत चौबे चिंटू सर, आर के गौर, धर्मेंद्र रणसूरमा, शिक्षक कल्याण संघ के सुरेश चिमानिया, शिक्षक संघ के अजय दुबे, शिक्षक कांग्रेस से विवेक साहू, भगवती चौरे, नगरपालिका के सभापति, पार्षद, शासकीय, अशासकीय स्कूलों के शिक्षक, विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक, खेलकूद, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।