इटारसी। एकीकृत बाल विकास परियोजना केसला के सेक्टर जमानी में स्माइल वेन के माध्यम से अतिकम वजन के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.आरके चौधरी एवं स्वास्थ्य अमले ने किया। चिन्हित किए कुपोषित बच्चों को दवाईयां वितरित कर बच्चों के पालकों को पोषण परामर्श दिया गया। इस दौरान कुल 30 बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया जिसमें से 7 बच्चें 3 रैंक के पाये गये जिन्हें एनआरसी केन्द्र में भर्ती हेतु चिन्हित किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक रामेती मेहरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा गुप्ता एवं माधुरी सैनी व क्रांन्तिबाई उपस्थित थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्माइल वेन व्दारा स्वास्थ्य परीक्षण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com