इटारसी। शहर के नागरिक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित इटारसी के लिए कल मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में स्कूल, कालेजों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, गणमान्य नागरिक और नपा परिषद के सदस्यों के अलावा शहर की विभिन्न संस्थाओं के सदस्य शामिल होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाकर गांधी स्टेडियम के पास स्थित गांधी प्रतिमा से करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। विशेष अतिथि 13 एमपी बटालियन होशंगाबाद के एनसीसी आफिसर मेजर धीरेन्द्र शुक्ला, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अरुण चौधरी उपस्थित रहेंगे। मैराथन दौड़ के लिए सभी रेस्ट हाउस में एकत्र होंगे।
ये रहेगा दौड़ का रूट
दौड़ गांधी स्टेडियम के पास से प्रारंभ होकर भारतीय स्टेट बैंक चौराह, नगर पालिका कार्यालय के पास से सूरजगंज चौराह, एमजीएम कालेज चौराह, पुराना बस स्टैंड होकर तेरहवी लाइन, तालाब मोहल्ला, गुरुनानक काम्पलेक्स चौराह होकर शास्त्री मार्केट से आठवी लाइन, सराफा बाजार, नीमवाड़ा होकर जयस्तंभ चौक पर समापन होगा। मैराथन दौड़ का मुख्य समारोह जयस्तंभ चौक पर आयोजित किया जाएगा। यहां मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा सहित सभी अतिथि बच्चों को संबोधित करेंगे।