इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. प्रिया निभोरकर एवं बी.काम द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. स्वाति शर्मा का चयन कोट्ट्यम (केरल) में आयोजित आल इंडिया साफ्टबाल प्रतियोगिता हेतु किया गया है। यह प्रतियोगिता 25.01.2017 से 28.01.2017 तक आयोजित की जाएगी। छात्रा विश्वाविद्यालय की टीम के साथ प्रतियोगिता में शामिल होगी। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सोमेश कुमार राठौर द्वारा दी गई। छात्राओं के चयन पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कुमकुम जैन एवं प्राध्यापक डा. आर.एस. मेहरा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री ए.के. पारोचे, शिरीष परसाई, डा. पुनीत सक्सेना, डा. आशुतोष मालवीय, श्री प्रियंक गोयल, श्रीमती पूनम राय, श्री अश्लेष कुमार नागले, कु. पुष्पा दवड़े, कु. सरिता मेहरा, सुषमा चैरसिया, कु. कामधेनु पटौदिया, कु. सोनम शर्मा, कु. महेन्द्रिका मालवीय, कु. चारू तिवारी, श्री मनीष चैधरी, श्री उमाशंकर धारकर ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।