इटारसी। श्री साईंकृष्णा रिसोर्ट खेड़ा में स्व.श्री गोपीचंद अग्रवाल की स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन साईंकृष्णा रिसोर्ट प्रबंधन और लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरपी टिकराया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि टिकरया और डॉ. श्रीमती टिकराया ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में करीब 300 लोगों ने पंजीयन कराके अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में जांच के बाद मरीजों को दवाएं भी वितरित की गईं। इस दौरान लायंस क्लब सुदर्शन के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वास्थ्य शिविर में 3 सौ लोगों की जांच
For Feedback - info[@]narmadanchal.com