मप्र बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने की जयस्तंभ पर की नारेबाजी
इटारसी। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज देशभर के साथ मप्र बैंक एसोसिएशन के सदस्य भी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दौरान आज दिनभर शहर की सभी बैंक शाखाओं में ताले डले रहे। माना जा रहा है कि बैंकों की इस हड़ताल से लगभग 25 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है। हालांकि आजकल ऑन लाइन भुगतान और एटीएक के कारण आमजन को ज्यादा परेशानी नहीं हुई है, लेकिन चेक से होने वाला भुगतान अवश्य दो दिन लेट हो गया है।
संगठन के सदस्यों से सुबह जयस्तंभ चौक पर आकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी और सभा की। सभी वक्ताओं ने सभा में सार्वजनकि क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण और एकीकरण के सरकार के प्रयास का विरोध किया। इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि बड़े औद्योगिक घरानों को दिए गए ऋण माफी को माफ न करते हुए सख्ती से वसूली की जाए तथा ग्राहकों के खातों पर लगाए जाने वाले सर्विस चार्जेस को समाप्त किया जाए। इसी तरह से अन्य मांगों में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों को समझौते के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के समान पेंशन दी जाए। सभा को पंजाब एंड सिंध बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रत्नेश चौधरी, रमेश सिंग, एनआर अग्रवाल, रविकुमार, विजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

हड़ताल के दौरान डले रहे बैंकों में ताले
For Feedback - info[@]narmadanchal.com