इटारसी। ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से 21 मई मंगलवार को हबीबगंज से चेन्नई के लिये गाड़ी संख्या 01654 हबीबगंज-चेन्नई स्पेशल एक्सप्रेस एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। 01654 हबीबगंज-चेन्नई स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार को सुबह 10:25 बजे हबीबगंज से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12 बजे इटारसी, 2:13 बजे आमला, शाम 4:45 बजे नागपुर तथा बुधवार को सुबह 10.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 13 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 19 कोच रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हबीबगंज-चेन्नई के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com