हावड़ा-भोपाल-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं का परिवहन करने हेतु मालगाडिय़ां एवं पार्सल एक्सप्रेस गाडिय़ां चलाई जा रही हैं। इसी तारतम्य में गाड़ी संख्या 00317/00318 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं, जो कि भोपाल मंडल के हबीबगज, होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेगी।
गाड़ी संख्या 00317 हावड़ा-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस 27 अप्रैल 2020 सोमवार को हावड़ा स्टेशन से 21 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन बुधवार को 04.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 5 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 05.20 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 05.25 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 06.35 बजे हबीबगंज पहुंचकर, 06.45 बजे हबीबगंज से प्रस्थान कर, 07.00 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 00318 भोपाल-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस 29 अप्रैल 2020 बुधवार को भोपाल स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर,15.15 बजे हबीबगंज पहुंचकर, 15.25 बजे हबीबगंज से प्रस्थान कर, 16.30 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 16.35 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 17.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन शुक्रवार को 02.30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। इस पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी में 5 पार्सल वान एवं 02 एसएलआर सहित 07 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी श्रीरामपुर, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, पटना, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जं., सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद एवं हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में किसी भी व्यक्ति को चढऩे अथवा यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!