इटारसी। आज शास.एम.जी.एम.पी.जी महाविद्यालय में स्वस्थ भारत यात्रा (ईट राइट इंडिया मूवमेंट) के अन्तर्गत वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ भारत, ईट इंडिया, ईट हैल्थी, इंटिंग सैफ, इंटिंग फोर्टिफाइड की थीम पर आयोजित वाद-विवाद में पक्ष में शास.कन्या महा. की कु. सुनयना गोइल प्रथम एवं कु. शुभांगी जायसवाल द्वितीय रही, वही विपक्ष मे आधुनिक भोजन पद्धति के बारे में शास.एम.जी.एम.पी.जी महाविद्यालय की कु. अपूर्वा राजपूत प्रथम व कु.प्रियंका तोमर द्वितीय रही।
वाद- विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डा.ओ.पी.व एवं डा.पी.के अग्रवाल मौजूद रहे। निबंध प्रतियोगिता में शास.एम.जी.एम.पी.जी महाविद्यालय इटारसी की कु. अपूर्वा राजपूत प्रथम एवं कु.ज्योति कुमारी द्वितीय रही। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डा.सुसन मनोहर एवं डा. वी. के. कृष्णा रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा.पी.के. पगारे जी ने स्वस्थ भारत यात्रा की जानकारी देते हुए परिणामों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डा.प्रगति जोशी एवं कु.दुर्गेश यादव ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हुई वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com