केसला से रीतेश राठौर। जनपद पंचायत केसला अंतर्गत खंड स्तरीय आनंद उत्सव के अंतर्गत आज उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष गनपत उईके, सीईओ एसएस पठारिया, जनपद सदस्य मनोज गुलबाके, वरिष्ठ नागरिक रज्जन बाजपेयी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय केसला, कन्या आदिवासी छात्रावास चूरना के अलावा ग्राम अमझिरा, मांदीखोह, मोरपानी, कोहदा, साधपुरा, कलमेसरा, ताकू के स्कूलों के बच्चे और ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, गोला फैक, रस्सीकूद, दौड़ के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों ने नृत्य एवं भाषण में भाग लिया। बच्चों को शील्ड और मैडल प्रदान किए गए।