इटारसी। हज़रत शैलानी बाबा का 56 वा उर्स मुबारक इस वर्ष भी 30 जून रविवार को प्रतिवर्षानुसार अपने भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर हज़रत शैलानी बाबा दरगाह, नाला मोहल्ला पर हर साल की तरह क़व्वाली का शानदार आयोजन होगा जिसमे देश विदेश के क़व्वाली जगत के मशहूर कलाकार अल्ताफ राजा साहब (मुम्बई) अपनी प्रस्तुति देंगे। इस सामाजिक सद्भावना से भरे आयोजन में हमेशा की तरह हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं और कव्वाली के श्रोताओं के पहुचने की संभावनाएं है।