रीवा-मडगांव-रीवा के मध्य 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

Post by: Rohit Nage

Sir M Visvesvaraya Terminus (Bengaluru)-Banaras one-way special train will pass through Itarsi station.

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-मडगांव-रीवा के मध्य 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01703, रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर 2024 और 29 दिसंबर 2024 को रीवा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19:45 बजे इटारसी, 20:40 बजे हरदा एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01704, मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 और 30 दिसंबर 2024 को मडगांव से रात 22:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20:08 बजे हरदा, 21:30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 08:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

कोच और स्टॉपेज

इस गाड़ी में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।

error: Content is protected !!