हरदा। हरदा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। हर दिन कोरोना मरीजों(Corona patients) की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं रविवार को भी तीन कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव(Corona report positive) मिली है। डॉ. किशोर कुमार नागवंशी(Dr. Kishore Kumar Nagvanshi) ने बताया कि आज 23 अगस्त को सुबह भोपाल से 03 पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें वार्ड नम्बर 32 मानसरोवर के पास हरदा निवासी 72 वर्षीय महिला, रेलवे कालोनी हरदा निवासी 26 वर्षीय पुरुष एवं पुलिस लाईन गोमती ब्लाक हरदा निवासी 25 वर्ष महिला शामिल है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
03 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com