होशंगाबाद। 1 जुलाई से 25 अगस्त तक 10 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) ने इन आरोपियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर पे किया गया है। जिले में चिटफंड कंपनियो एवं जिला बदर की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर लगातार की जा रही है। इनमें थाना बाबई के अंतर्गत रजौन निवासी संतोष कीर, चटना उर्फ फारूख निवासी मंगलवारा बाजार बाबई, सालू उर्फ शत्रुधन कीर निवासी मनवाड़ा, अमजद अली निवासी टाडा मोहल्ला बाबइ, थाना पिपरिया अंतर्गत दिनेश उर्फ कुन्नू निवासी पुरानी बस्ती देवगांव, थाना इटारसी अंतर्गत जितेन्द्र उर्फ जित्तू राजवंशी निवासी गरीबीलाईन इटारसी, थाना सोहापुर अंतर्गत सफदर शाह निवासी सेमरीहरचंद, मदनगोपाल गूजर निवासी पालादेवरी, थाना सिवनीमालवा अंतर्गत कंजु उर्फ प्रताप ठाकुर निवासी फाईल मोहल्ला बनापुरा एवं थाना होशंगाबाद अंतर्गत बिट्टू उर्फ युसुफ बेग निवासी बंगाली कालोनी होशंगाबाद शामिल है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
10 आरोपियों को किया जिला बदर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com