इटारसी। नगर पालिका के तत्वावधान में शनिवार को सरकारी अस्पताल के राठी हॉस्पिटल परिसर में शिविर लगाया गया। इस शिविर में पहुंचकर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र बांटे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी मौजूद थे।
शिविर में 110 आवेदनों का पंजीयन किया था। जिसमें 10 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया। इनमें 4 अस्थि बाधित दिव्यांगों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए। 6 मानसिक/ बहुविकलांग दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। 12 वृद्धजनों के जिसमें मानसिक विकलांग, अस्थि बाधित एवं अन्य विकलांग प्रमाण पत्रों को रिन्यू किया। शिविर में 32 विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए।
शिविर में इटारसी और आसपास के क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। शिविर में आसानी से प्रमाण पत्र बन गए। दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर की। कहा कि ऐसे शिविर होते रहना चाहिए।