होशंगाबाद। नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति (Jai Ho Social Welfare Committee) द्वारा हर रविवार माँ नर्मदा जी के घाटों पर स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। सदस्यों ने सर्वप्रथम कपे के साथ जमे कचरे को एकत्त्रित कर कूड़े दान में डाला तत्पश्चात कपे को तट से हटाया। स्नान करने आये श्रद्धालुओं को माँ नर्मदा जी को स्वच्छ व सुन्दर रखने की अपील की। सफाई करने वालो में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित अनिल मिश्रा, राजा मालवीय, चीनू गुप्ता, अरुण जोशी, कामेश नेमा, हिमांशु शर्मा, सागर पटैल, नितिन तोमर, जतिन यादव, रोहित मालवीय, अंकित सागर, आदित्य दुबे, गणेश यादव, अर्पित सोनी, लक्की वर्मा, अर्पित यादव, कमलेश मौर्य, अंकित वर्मा, मनीष आसरे, कौशिक बाबरिया, अभिषेक तोमर, योगेश यादव, राजकुमार गौर, तरुण जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जय हो समिति के स्वच्छता अभियान का 114 वां सप्ताह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com