बनखेड़ी। एक अभियान प्रकृति के नाम पहल बनखेड़ी जो विगत 12 सप्ताह से प्रत्येक रविवार मे नगर मे वृक्षारोपण कर रही है। एक अभियान प्रकृति के नाम पहल द्वारा 12 वें सप्ताह मे बनखेड़ी नगर के शंकर चौराहे के पास कालोनी मे घर घर जाकर व्यक्तियो से पौधे लगवाए एवं जिन व्यक्तियो के घर मे पौधे लगाए उन व्यक्तियो ने पौधे की जवावदारी ली। पौधरोपण मे एक अभियान प्रकृति के नाम पहल के सदस्य राजकुमार शर्मा, जावेद खान, जितेन्द्र भार्गव,राजू पररसिया,मनीष मोकाती, कुलदीप शुक्ला, यश पारीक एवं एक अभियान प्रकृति के नाम पहल के सदस्यो ने पौधरोपण मे सहभागिता निभाई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
12वें सप्ताह मे घर – घर जाकर लगवाए पौधे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com