12 वी का पर्चा : 15664 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे, सबसे अधिक नर्मदापुरम में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम जिले के सात विकासखंड में आज हायर सैकंड्री का पहला पेपर हुआ। पहले दिन कोई नकल प्रकरण नहीं बना तथा कुल 15664 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर कुल 15934 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। दिव्यांग दर्ज 19 में से एक विद्यार्थी जबकि नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर 270 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

यहां इतने विद्यार्थी पहुंचे

कक्षा 12 वी की परीक्षा देने नर्मदापुरम ब्लॉक में नियमित 3965 दर्ज में से 3919 पहुंचे। माखनगर में 1610 में से 1601, सोहागपुर में 1736 में से 1714, पिपरिया में 1944 मं से 1930, बनखेड़ी में 1311 में से 1301, सिवनी मालवा में 1956 में से 1945 और केसला ब्लॉक में 1299 में से 1282 ही पहुंचे। नर्मदापुरम में 46, माखनगर में 9, सोहागपुर में 22ख् पिपरिया में 14, बनखेड़ी में 10, सिवनी मालवा में 11 और केसला में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इतने स्वाध्यायी और दिव्यांग

स्वाध्यायी और दिव्यांग परीक्षार्थियों में नर्मदापुर में स्वाध्यायी 826 में से 764 पहुंचे 62 अनुपस्थित रहे। दिव्याग 19 में से 18 पहुंचे, एक अनुपस्थित। माखननगर में स्वाध्यायी 182 में से 172 ने परीक्षा दी, 10 अनुपस्थित, सोहागपुर में 256 में से 232 पहुंचे, 24 अनुपस्थित, पिपरिया में 376 में से 353 पहुंचे, 23 अनुपस्थित, बनखेड़ी में 143 में से 134 पहुंचे, 9 अनुपस्थित, सिवनी मालवा में 330 में से 317 ने परीक्षा दी और 13 अनुपस्थित रहे। केसला ब्लाक में कोई स्वाध्यायी परीक्षार्थी नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!