इटारसी। सोमवार को जिले में कोरोना (Corona) से स्वस्थ होने पर 18 लोगों को डिस्चार्ज (Discharge) किया गया है। आज 353 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 327 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव (Report negative) रही जबकि 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।
जिला हेल्थ बुलेटिन (District Health Bulletin) के अनुसार आज 303 सेंपल जांच के लिए एकत्र किये हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। अब तक कुल 32,570 सेंपल जांच के लिए एकत्र किये जा चुके हैं और 32,032 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट में 28,062 नेगेटिव रहे जबकि 2394 केस पॉजिटिव पाये गये हैं। अब तक आज की एक मिलाकर कुल 46 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या 60 है जिनमें से 44 का उपचार जिले में जबकि 16 का उपचार जिले से बाहर चल रहा है।