हरदा। हरदा जिले में रविवार को दस क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एक दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज 16 अगस्त को भोपाल से 14 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिनमे वार्ड नंबर 06 टिमरनी निवासी 11 वर्षीय बालक, ग्राम झाडबीडा टिमरनी निवासी 02 वर्षीय बालक, 26 वर्षीय पुरूष एवं 34 वर्षीय पुरूष, ग्राम डोलरिया टिमरनी निवासी 70 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय पुरूष एवं 16 वर्षीय बालक, ग्राम रहटगांव टिमरनी 46 वर्षीय पुरूष, जैन मंदिर हरदा निवासी 52 वर्षीय पुरूष, राजधानी हरदा निवासी 30 वर्षीय पुरूष, एस.डी.ओ.पी. ऑफिस खिरकिया निवासी 44 वर्षीय पुरूष शामिल है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com