इटारसी। 15 जुलाई से शहर एक हफ्ते के लिए टोटल लॉक डाउन (Total Lockdown) होगा। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स भी केवल तीन घंटे के लिए ही खुलेंगे। शहर में लगातार बढ़ते कोविड-19 (Covid 19) के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
रेस्ट हाउस में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Hoshanagabd MLA Dr. Sitasaran Sharma) की मौजूदगी में एसडीएम सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने बैठक ली। बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और शहर के व्यापारी मौजूद थे। विधायक डॉ. शर्मा (Hoshanagabd MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स को तीन घंटे का समय मिलेगा। सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी और हाथठेलों पर मोहल्लों में ही सब्जियां बिकेंगी।
आज की बैठक में व्यापारियों की ओर से दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal) , कर्मवीर गांधी (Karmveer Gandhi) , कन्हैया गुरयानी (kanhaiya Guryani), मोहन चेलानी, कैलाश नवलानी, गोविन्द बांगड़, प्रमेश सिंघवी, जगदीश मालवीय आदि मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

15 से फिर होगा एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown)

For Feedback - info[@]narmadanchal.com