– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने डीएम कांगड़ा और लाहोल स्फीति से की चर्चा
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) की सिवनी मालवा (Seoni Malwa) तहसील के 18 टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंद्रताल (Chandratal) में फंसे हैं। इन 18 लोगों का रेस्क्यू (Rescue) कार्य जारी है।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम चंद्रताल के स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। सिवनी मालवा के 18 लोगों के रेस्क्यू के संबंध में हिमाचल के डिस्ट्रिक्ट कांगड़ा (District Kangra) और लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के जिला कलेक्टर से भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन सतत जारी है, आवश्यक जानकारी से यथा शीघ्र सूचित किया जाएगा।