---Advertisement---

सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से चोरी होने से बची 20 हजार की एल्यूमिनियम प्लेट

By
On:
Follow Us

इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) के सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से एक ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) चालक द्वारा चुराकर ले जायी जा रही करीब 70 किलो वजनी एल्यूमिनियम की प्लेट्स (Aluminum Plates) चोरी होने से बच गयीं। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) थाने में मामला पंजीबद्ध किया है।

बता दें कि आज शाम ऑर्डनेंस फैक्ट्री में से एक ट्रैक्टर ट्राली चालक फैक्ट्री के अंदर रखी 70 किलो वजनी 10 एल्यूमिनियम प्लेट हाइड्रोलिक ट्राली (Hydraulic Trolley) के नीचे छिपाकर ले जा रहा था। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपी के ट्रैक्टर ट्राली से 10 एल्यूमिनियम की प्लेट्स बरामद की हैं। ट्रैक्टर चालक अनिल बट्टी 45 वर्ष, निवासी ग्राम झिरमऊ फैक्ट्री के अंदर सीमेंट-गिट्टी की ट्राली लेकर आता जाता रहता था। प्लेट की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

ऑडनेंस फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड ने पथरोटा पुलिस को जानकारी दी और आरोपी अनिल बट्टी को पथरोटा पुलिस को सौंप दिया है। पथरोटा पुलिस के थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Police Station Incharge Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त की है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!