होशंगाबाद। जिले भर मे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला विकास खंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रात: 6:30 बजे आरंभ होगा, इसका समापन प्रात: 8 बजे होगा। इस संबंध मे कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया की योग दिवस पर निर्धारित स्थल मे प्रात: 6:30 बजे प्रतिभागी एकत्रित होगे। समारोह के मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 6:45 बजे होगा। समारोह मे 6:47 बजे मध्यप्रदेश गान का रेडियो तथा टी.वी. के माध्यम से प्रस्तुति करण होगा। इसके बाद 6:50 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के योग दिवस के संदेश का प्रसारण होगा। निर्धारित 12 मुद्राओ का योगाभ्यास 7 बजे आरंभ होगा। इसका समापन 8 बजे होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
21 जून को होगा जिले भर मे सामूहिक योगाभ्यास
For Feedback - info[@]narmadanchal.com