- उज्जैन, हरियाणा, सारणी सहित अन्य शहरों के कलाकारों ने दिखाया जलवा
- ढोल, डीजे, शंकर जी, हनुमान जी बने कलाकारों ने लोगों को आकर्षित किया
- शनिवार को हनुमान जयंती पर भजनमाला, महाआरती, प्रसाद वितरण होगा
इटारसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा आज शुक्रवार को शाम श्री द्वारिकाधीश मंदिर से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा आठवी लाइन, सराफा बाजार, नीमवाड़ा, जयस्तंभ चौक, आरएमएस कार्यालय के सामने से विश्राम गृह, गांधी स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद चौक, एसबीआई चौक, सूरजगंज चौराह, विश्वनाथ चौराह होते हुए स्वप्रेश्वर हनुमानधाम मंदिर में संपन्न हुई।
श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक से श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर शोभायात्रा से पूर्व मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद बंग, उपाध्यक्ष प्रमोद पगारे, श्री राम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष विपिन चांडक, अर्पण महेश्वरी, संदेश अग्रवाल ने प्रभु श्री राम दरबार एवं हनुमान जी बने पात्रों का स्वागत किया एवं समिति के अध्यक्ष मुकेश मिहानी का पुष्पहारों से स्वागत किया। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर मालवीयगंज की शोभायात्रा प्रतिवर्ष श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से निकाली जाती है एवं प्रदेश के कोने-कोने से कलाकार आकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। शोभायात्रा में 21 झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इनमें भगवान शंकर, श्री हनुमान बने और भगवान के गणों ने लोगों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया।

डीजे, ढोल के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखे शोभायात्रा में थीं। जगह-जगह शोभायात्रा का मिल्क शेक, आइसक्रीम, शरबत, पोहा, पानी आदि वितरण करके स्वागत किया।

करीब एक किलोमीटर की शोभायात्रा करीब छह किलोमीटर का सफर तय करके स्वप्रेश्वर हनुमानधाम मंदिर पहुंची। स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति प्रमुख मुकेश मिहानी एवं समिति ने बताया कि राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। एक दिन पूर्व शहर में वाहन रैली निकाली गई।

शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 12 बजे से मां के बेटे जागरण समिति द्वारा भजन माला का आयोजन होगा। रात 8 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।