नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए विभिन्न जिलों के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना (Chief Minister Urban Land Rights Scheme) के तहत भूमि स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के 24 हितग्राहियों को भी योजना के तहत 30 वर्षीय स्थाई पट्टों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिले के एनआईसी कक्ष (NIC Room) में विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही के उपस्थित रहे।
इनको मिले पट्टे
मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत तहसील नर्मदापुरम के फेफरताल निवासी महेश कुमार अहिरवार, प्रेमशंकर अहिरवार, चतर सिंह जाटव, हरिराम घाटोली गठोले, भूरे लाल धुर्वे, रसूलिया निवासी लीला बाई धुर्वे को 30 वर्षीय स्थाई पट्टे का वितरण किया। इसी प्रकार इटारसी के सरदार पटेलपुरा निवासी राजू गंजाम, राधिका प्रसाद चिमानिया, लक्ष्मी प्रसाद मालवीय, शिवकांति जोठे, इटारसी के राजेश बरखने, मनोहर बरखने, प्रदीप साहू, भोलाराम गंजाम, गौरीशंकर, संदीप साहू, दिनेश चिमानिया, ज्ञानवती बाई एवं माखन नगर के मंगल सिंह, सावित्री बाई, जमाल खान, त्रिवेणी प्रजापति, रमजान बेग एवं जगराम कहार को स्थाई पट्टे का वितरण किया। सभी हितग्राहियों ने भूमि पर स्थाई पट्टे के मिलने पर खुशी जाहिर की एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।