30 साल पहले बॉलीवुड ने चलाया था ड्रग्स-विरोधी कार्यक्रम

Post by: Poonam Soni

सुभाष घई ने शेयर की पुरानी फोटो, पोस्ट में लिखा- भगवान हमारे बच्चों को इस राक्षसी बुराई से बचाएं

मनोरंजन। बॉलीवुड (Bollywood) में अपने करियर की शुरूआत कर रहे कई एक्टर्स पिछले कई महीनों से ड्रग्स के मायाजाल में फसते जा रहें हैं। हर दिन कुछ न कुछ खबरे सुनाई दे रही थी। उसके कुछ समय बाद फिर बादशाह के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स को नारकोटिक्स ने गिरफतार किया। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड स्टार्स (bollywood stars) और उनकी परवरिश पर एक और धब्बा लग गया है। ऐसे में शो मैन के नाम से मशहूर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने 30 साल पहले की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी नजर आ रहे है। जिन्होंने ड्रग्स विरोधी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

कैम्पेन में कई सेलेब्स हुए थे शामिल
ड्रग्स की बुराई के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ड्रग-विरोधी कार्यक्रम का आयोजन किया था। 1990 में चलाए गए इस अभियान में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था। सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हमारे मीडिया ने गुलशन जितेंद्र, विनोद खन्ना, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन दा जैकी डिंपल के साथ कई फिल्मी सितारों को एक स्वर में ड्रग्स के खिलाफ विरोध करते देखा। सुभाष घई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शबाना टीना खन्ना पद्मिनी कोल्हापुरी ने इसकी सराहना की। हम सभी अभी भी ड्रग्स-द एविल (Drugs-The Evil) के खिलाफ विरोध करते हैं। भगवान हमारे बच्चों को इस राक्षसी बुराई से बचाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!