टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा करते 336 यात्री पकड़े

Rohit Nage

Updated on:

336 passengers caught traveling irregularly and without tickets by running ticket checking campaign

हरदा। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय (West Central Railway General Manager Mrs. Shobhana Bandopadhyay) के मार्गदर्शन एवं मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में भोपाल मंडल (Bhopal Division) द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। भोपाल मंडल के हरदा स्टेशन (Harda Station) पर 28 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।

अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 11 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 114 यात्री पकड़े गए, जिनसे 61,970 रुपए बतौर किराया/ जुर्माना वसूला किया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 212 यात्रियों से 92,460 रुपए बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 03 यात्रियों से रुपये 500 रुपए वसूल किया। स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 07 यात्री से 800 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई।

इस प्रकार हरदा स्टेशन पर चलाये गए कि़लाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 336 मामलों से कुल 1,55,730 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Senior Divisional Commercial Manager Saurabh Kataria) ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतिक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!