इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम जमानी में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 39 जोड़ों का विवाह आदिवासी रीति-रिवाज से हुआ। इस दौरान गोंडी धर्माचार्य तिरुमाल सोहन शाह पंद्रे, तिरुमाल रामरतन परते, तिरुमाल रेवाराम आहके भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संगठन का विशेष योगदान रहा। पूरी छात्र संगठन टीम के हाथों विवाह की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर गौरव सल्लाम, उपाध्यक्ष ठाकुर सुनील परते, विधि सलाहकार अधिवक्ता विक्रम परते, आकाश कुशराम, ब्रजेश उईके, सौरभ धुर्वे, पुरुषोत्तम धुर्वे, रजत, सुमित, अभिषेक, मनोहर, शरद चीचाम, सुखराम कुमरे, मंगल कुमरे, बलदेव टेकाम, राजकुमार, विनोद, अजीत, सज्जन, अजय, संजय गुरु, सुरेश, कृपाराम ठाकुर, जगदीश, मातृशक्ति में प्रमिला सल्लाम, गीता, सावित्री, रीना आदि सामाजिक लोगों ने सम्मिलित होकर नवनियुक्त वर वधु को आशीर्वाद दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
39 आदिवासी जोड़े परिणायबद्ध
For Feedback - info[@]narmadanchal.com