इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College Itarsi) के विद्यार्थियों ने अन्तरजिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में एकांकी में भाग लिया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने एकांकी में तृतीय प्राप्त किया है।
एकांकी में छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव विषय के अंतर्गत जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) एवं सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) जी पर आधारित एकांकी प्रस्तुत किया था। एकांकी में प्रतिभागी के रूप में गीता चौहान, ओम सिंह, आयुष, संदीप, सौरभ कोरी, प्रिंसी सोनी, प्रतिभा पटेल, अंजलि चौरे ने भाग लिया था। एकांकी का निर्देशन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार (Dr. Dinesh Kumar) ने किया था। यह जानकारी महाविद्यालय के युवा उत्सव प्रभारी डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने दिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Dr. PK Pagare) एवं डॉ वीके कृष्णन (Dr. VK Krishnan), डॉ ओमप्रकाश शर्मा (Dr. Omprakash Sharma), डॉ मुकेश बडोले(Dr. Mukesh Badole), डॉ आशुतोष मालवीय(Dr. Ashutosh Malviya), मनीष चौरे (Manish Choure) आदि प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एकांकी में एमजीएम कालेज को तीसरा स्थान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com