इटारसी। आज प्रातः 5:30 बजे से सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन में आबकारी वृत्त इटारसी की टीम के द्वारा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कच्ची मदिरा बनाने वाले क्षेत्रों में दबिश दी। जिसमें 5 आरोपियों से कुल 51 लीटर कच्ची शराब, 55 किग्रा महुआ लाहन एवं दो कच्ची मदिरा बनाती हुई भट्टियां बरामद कर जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम किये गए।
ये है आरोपी
प्रदीप चौधरी बालाजी मंदिर, श्रीधर कुचबंदिया नाला मोहल्ला, बहादुर कुचबंदिया झोपड़पट्टी न्यास कॉलोनी, राजकुमारी बाई कुचबंदिया आसफाबाद, सुभाष पांडे पोर्टरखोली।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आबकारी आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर, नगर सैनिक राम अवतार यादव,रामदास यादव की संयुक्त टीम के द्वारा की गई।