झंडा फहराने के कार्यक्रम में जाएंगे 5 हजार किसान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सोमवार 4 जनवरी को नई दिल्ली (New Delhi) में केन्द्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच होने वाली वार्ता में यदि कोई नतीजा नहीं निकला तो दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के 26 जनवरी को होने वाले झंडावंदन (Flag hosting) कार्यक्रम में होशंगाबाद जिले से पांच हजार किसान पहुंचेंगे। यह निर्णय आज रविवार को यहां देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव में हुई क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन की बैठक में सैंकड़ों किसानों की मौजूदगी में लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि मध्य प्रदेश के आसपास जिलों से भी किसान इस झंडा वंदन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में किसानों ने बताया कि मध्य प्रदेश से जो अनुदान योजना पर डीपी (DP) लगाई जाती थी, वह बंद कर दी गई है। मप्र सरकार से इसे पुन: चालू करने की मांग के अलावा किसानों को खेत के लिए दस घंटे की जगह 18 घंटे बिजली देने की मांग की गयी है। बैठक कोक्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत (National President Liladhar Singh Rajput) ने संबोधित किया। राष्ट्रीय संयोजक बाबू सिंह राजपूत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश यदुवंशी, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह, मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद निशानियां, सह सचिव राकेश यदुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष नागर, संभाग से रामकिशन निमोदिया, संतोष मौर्य, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष हरपाल सोलंकी, जिला प्रवक्ता केशव साहू, जिला युवा अध्यक्ष अरुण पटेल, अरुण दुबे, प्रमोद गौर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!