– बरंडुआ, मरोड़ा, रायपुर आदि खदानों में रात भर चली धरपकड़
होशंगाबाद। रेत माफियाओं (sand mafia) के विरुद्ध खनिज विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान (mineral inspector pinky chauhan) और उनकी टीम (team) ने बुधवार-गुरूवार की दरभियानी रात 8 घंटे खदानों में सर्चिंग अभियान चलाया।
इस दौरान मरोड़ा, रायपुर, बरंडुआ आदि रेत खदानों से अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रालियों (tractor trolleys) को जब्त किया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से रेतमाफिया फरार हो गये। जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला (shanshak shukla) जब्त ट्रैक्टर ट्राली को स्वयं चलाकर लाये और कृषि उपज मंडी परिसर में खड़ा कराया। उन्होंने शुक्ला ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर-ट्राली के मालिकों व चालक के विरुद्ध चोरी, अवैध उत्खनन व परिवहन का मामला दर्ज कराया जायेगा। इस कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, कृष्णा (krishna), हेमंत (hemant) सहित अन्य खनिज स्टाफ मौजूद रहा।