इटारसी। धार्मिक आयोजन की गौरवशाली परंपरानुसार सोनासांवरी नाका स्थित माता महाकाली मंदिर में 20वें वर्ष में श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना का धार्मिक आयोजन 6 अप्रैल से किया जाएगा, जिसके लिए मंदिर के पुजारी बाबा रामेश्वर द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
चैत्र नवरात्रि में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नागा रामेश्वर ने बताया कि आदिशक्ति की आराधना के निमित्त श्रीमाता महाकाली मंदिर प्रांगण सोनासांवरी नाका में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौरवशाली 20वें वर्ष में श्री चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आगामी 6 अप्रैल शनिवार को अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन एवं ज्वारे स्थापना किया जाएगा। इस अवसर पर ज्वारे दर्शन एवं महाआरती का आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं 12 एवं 13 अप्रैल को हवन एवं पूर्णाहुति एवं 14 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 15 अप्रैल सोमवार को प्रात: 7 बजे ज्वारे विसर्जन मां नर्मदा घाट के लिए भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली जाएगी। बाबा रामेश्वर ने धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि जो भी श्रद्धालु खप्पर रखवाना चाहते हैं वह 5 अप्रैल तक मंदिर में संपर्क कर सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
64 खप्पर एवं घट स्थापना की तैयारी शुरू
For Feedback - info[@]narmadanchal.com