इटारसी। छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय 7-ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में हॉकी नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने मेजबान छिंदवाड़ा ‘बी’ की टीम को 5–3 के गोल अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
हॉकी कोच कन्हैया गुरयानी ने बताया कि विजेता टीम के इटारसी लौटने पर हॉकी नर्मदापुरम के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्थानीय फ्रेंड्स स्कूल ग्राउंड पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनकी हौसलाअफजाई की गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि टीम की इस जीत ने जिले का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।








