72 दिवसीय वृदह वृक्षारोपण अभियान 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ्य, मरूस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है, इसी उद्देश्य से मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Madhya Pradesh State Legal Services Authority) के माध्यम से ‘पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

इसी तारतम्य में विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 तक 72 दिवसीय प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाना है, जिसके तहत नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में न्यूनतम 10000 एवं यथा संभव अधिकतम पौधे रोपित किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम शशि सिंह (Shashi Singh) ने आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर, जेल अधीक्षक, प्राचार्य नर्मदा विधि विद्यालय, गृह विद्यालय, आईटीआई, पॉलेटेक्निक कालेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप संचालक कृषि एवं उप संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए तथा उक्त अभियान में अपने अधीनस्थ विभागों, कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों को शामिल होने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!