इटारसी। रबी सीजन की फसल गेहूं-चना में सिंचाई के लिए आज 25 अक्टूबर से तवा मुख्य नहर (Tawa Main Canal) में पानी छोड़ा गया। आज 25 अक्टूबर को शाम 6 बजे अधीक्षण यंत्री के आदेशानुसार मुख्य नहर में रबी की सिंचाई हेतु 738 क्युसेक (Cusack) पानी छोड़ा गया है।
आज से हरदा के किसानों के लिए पानी छोड़ा गया है जबकि 1 नवंबर से नर्मदापुरम (Narmadapuram), इटारसी (Itarsi), सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के किसानों के लिए पानी मिलेगा। तवा डैम की दायीं नहर में 8 नवंबर से सोहागपुर (Sohagpur), बाबई (Babai), पिपरिया ((Pipariya)) के किसानों के लिए पानी छोड़ा जाएगा। संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिये निर्णय अनुसार आज से मुख्य नगर में पानी छोड़ा गया है।
तवा सिंचाई परियोजना से नर्मदापुरम जिले के लिए 158279 हेक्टेयर तथा हरदा जिले के लिए 102068 हेक्टेयर कुल 260347 हेक्टेयर पर रबी सिंचाई की जाएगी।