इटारसी। अवाम नगर में भगवान भोले नाथ की विशाल शिव की प्रतिमा एवं मंदिर निर्माण के अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिताश्री प्रेमसिंह चौहान आएंगे। कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे में 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे श्री चौहान शामिल होंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल भी मौजूद रहेंगी। उक्त जानकारी आयोजन समिति के मेहरबान सिंह चौहान ने दी।