इटारसी। आदिवासी समाज के पारंपरिक शिव पार्वती आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं धार्मिक एवं सांस्कृतिक व सामाजिक विचार सम्मेलन 11 मई दिन रविवार 2025 को ग्राम घोघरी में आयोजित किया। इस सम्मेलन में आदिवासी रीति-रिवाज से 8 जोड़ों का विवाह भी किया। समाज के भूमका तिरुमाल रामरतन परते ने विवाह संपन्न कराया।
बड़ादेव पेनठाना ग्राम घोघरी ग्राम पंचायत गजपुर तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम में हुए इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आये। विवाह सम्मेलन में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के जनप्रतिनिधि एवं सरपंच जनपद जिला पंचायत समस्त जनपद जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सम्मेलन में मनोहर मर्सकोले ने सभी जोड़ों को प्रेशन कुकर भेंट किया।
गोंडवाना महासभा आयुध नगर इटारसी एवं स्वतंत्र मजदूर यूनियन आयुध नगर इटारसी की टीम ने सभी जोड़ों को बड़ादेव की एक-एक फोटो और एक-एक हाथ घड़ी भेंट की। कार्यक्रम में दयाराम सरयाम, राजेश धुर्वे, किशन सल्लाम, पवन उईके, जागेश उईके, आशीष काकोडिय़ा, सतीश सलाम, परनामे, श्री मेहता, सारिका ठाकुर, अजय सरयाम एवं समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा। सभी जोड़ों को श्रृंगार आइटम एवं साड़ी भेंट की गई। आयोजन समिति ने सभी जोड़ों को रकम एवं पांच-पांच बर्तन दिये।
समिति अध्यक्ष शिवराम उईके, आकाश कुशराम, श्याम चौरे, रामगोपाल इरपाचे, जनपद सदस्य सुखराम कुमरे, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू परते, जनपद सदस्य तवानगर सोनू उईके, श्री मर्सकोले भलावी, तिलक सिंदूर समिति के वरिष्ठ जगदीश काकोडिय़ा, युवा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र युवन, विजय सल्लाम, अवधराम कुमेरे, सरपंच लक्ष्मण कलमे, अंकित मर्सकोले, प्रशांत उईके, मोनू परते, आशीष उईके, सौरभ धुर्वे, शुभम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति युवा, वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे।