सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ग्रामीण युवकों से मारपीट करके 80 हजार रुपए लूटे, 22 घंटे बाद मामला दर्ज

इटारसी। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे (Aubedullaganj-Betul National Highway) पर बाघदेव (Baghdev) के जंगल में दो ग्रामीण युवकों से मारपीट कर लूट की वारदात हुई है। लूट करने वाला एक आरोपी युवक का परिचित है। वारदात 25 जून की रात 10.45 बजे की है। वारदात के 22 घंटे बाद केसला थाने (Kesla Police Station) में पुलिस (Police) ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया।

फरियादी हरिओम (Hariom) पिता समरसिंह लोवे (Samar Singh Lowe) 18 वर्ष निवासी मोरपानी (Morpani) है। वह और उसका साथी बबलेश (Bablesh) के साथ शोभापुर (Shobhapur) में रामकृष्ण पटेल (Ramakrishna Patel) के खेत में लेवलिंग के लिए गए थे। लेवलिंग कार्य कर दोनों 80 हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर से अपने गांव मारपानी जा रहे थे। उनके साथ में नया पोडार गांव (New Podar Village) का अंतराम भी था। रात 10.45 बजे नेशनल हाइवे (National Highway) पर बागदेव के जंगल क्षेत्र में आमवाली पुलिया के पास अंतराम (Antram) ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। फिर आरोपी अंतराम व उसके साथियों ने हरिओम व बबलेश के साथ मारपीट की।

जिस बैग में 80 हजार रुपए रखे थे। उसे छीनकर सभी भाग गए। केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े (Police Station Incharge Srinath Jharbade) ने बताया घटना के बाद फरियादी दोनों डर गए थे। अगले दिन बुधवार शाम को वे थाने आए। शिकायत के बाद आरोपी अंतराम व उसके साथियों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों को तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!