होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने आज शाम कन्हैया काम्प्लेक्स के पास जमी जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई करके 9 जुआरियों को लगभग 74 हजार रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के साथ ही धारा 188,269 और 270 की कार्रवाई की गई।
एसपी होशंगाबाद संतोष गौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त एएसपी घनश्याम मालवीय एवं एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस होशंगाबाद ने इतवारा बाजार होशंगाबाद में कन्हैया काम्प्लेक्स के पास जुए के फड़ पर छापा मारकर 9 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा एवं जुआ के फड़ से 52 ताश के पत्ते एवं 74,300/ जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस ने सभी जुआरियों गौरव, नमन, चिंट, अरुण, प्रकाश, शशांक कुमार, यश, अंकुश और मुकेश के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188 269 270 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।
9 जुआरियों से 74, 300 रुपए जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
