9 साल से कर रहा था दुष्कर्म, शादी से मुकरा

Post by: Manju Thakur

खंडवा में हुआ प्रेम, इटारसी में शादी
इटारसी। एनएमव्ही कालेज में विधि की पढ़ाई कर रही एक छात्रा से बिहार निवासी इंजीनियरिंग के छात्र ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती द्वारा शादी का दबाव डालने के बाद युवक मुकर गया और अपने घर बिहार में अन्य युवती से शादी की तैयारी कर रहा था तो छात्रा ने यहां उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी है। युवती के अनुसार युवक पिछले 9 वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी अखिलेश पिता नारायण चौधरी निवासी महिषी जिला सहरसा बिहार का रहने वाला है।युवती इटारसी की रहने वाली है तथा होशंगाबाद से एलएलबी कर रही है।
खंडवा में हुआ प्रेम, इटारसी में शादी
छात्रा 6 जून 2008 को अपनी बड़ी बहन के यहां खंडवा गई थी। जहां उसकी बहन रहती थी, दूसरे फ्लोर पर युवक अखिलेश भी रहता था जो उस वक्त दादा इंजीनियरिंग कालेज खंडवा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। लड़की वहां कुछ दिन रही तो दोनों की मुलाकातें बढ़ी और वे प्रेम करने लगे. कुछ दिन बाद युवती इटारसी वापस आ गई तो युवक उससे मिलने यहां आता-जाता रहा। 25 अगस्त 2008  को युवती के परिजन खंडवा गए हुए थे तो युवक इटारसी आया और उसने युवती को बूढ़ी माता मंदिर ले जाकर मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाकर विवाह कर लिया। इसके बाद उसने युवती से संबंध स्थापित किए और कहा कि जब उसकी नौकरी लग जाएगी तो वह उससे समाज के सामने विवाह करेगा।
युवती के अनुसार उसने गर्भवती होने पर 2009 में उसका गर्भपात भी कराया है। कुछ दिनों के बाद युवती ने आरोपी से सामाजिक रूप से विवाह करने को कहा, तो आरोपी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि तुम छोटी जाति को हो, मैं तुमसे विवाह नहीं कर सकता। युवक ने जब युवती को जनवरी 17 में बताया कि वह बिहार में अपनी ही जाति की युवती से शादी कर रहा है तो युवती ने बिहार में भी उसकी शिकायत की है। युवक ने युवती के दो दोस्तों के मोबाइल पर उसके कुछ लेटर भेजकर धमकी दी कि वह इन्हें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद युवती ने इटरसी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (2), (एन), 506, 3 (2) (व्ही) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!