बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आज शाम को खोले जाएंगे बरगी बांध के 9 गेट, बढ़ेगा नर्मदा में पानी

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बरगी बांध (Bargi Dam) में भी जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में बरगी बांध के गेट भी आज शाम को खोलने की सूचना बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री एके सूरे (Executive Engineer AK Sure) ने जारी की है। वर्तमान में तवा बांध (Tawa Dam) के गेट खुले हैं और बरगी के गेट भी खुल जाएंगे तो नर्मदा नदी (Narmada River) में पानी बढ़ेगा।

बताया गया है कि आज बरगी बांध का लेवल 421.75 मीटर तक पहुंच गया है जो लगभग 92 प्रतिशत भर चुका है। विगत 48 घंटे में 66 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अत: आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16 मीटर तक खोलते हुए 1588 घन मीटर प्रति सैकंड, जल की निकासी की जाएगी।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी प्रकार की दुर्घटना और अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नर्मदा नदी तट से पर्याप्त दूरी बनायें रखें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!