सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में 928 को मिला लाभ

इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) के सुखतवा (Sukhtawa) में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर (Block Level AYUSH Health Camp) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच दुर्गेश धुर्वे, जनपद सदस्य उमेश इरपाचे, सुमित शीलू, एडवोकेट अमित जैसवाल, सुनील जैसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन यादव, शैलेन्द्र खंडेलवाल, सरपंच भूता उइके, कमल मवासे आदि उपस्थित थे।

शिविर के माध्यम से आयुष विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित किया गया। योग प्रशिक्षक एवं सहायकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग अनुसार योगाभ्यास किया। शिविर में आयुर्वेद आहार अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक आहार सलाद, औषधीय, छांछ, खजूर आदि, बेसन, सूजी, चीला, सब्जी पुलाव, हरा चना, मेथी पराठा, मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी, लौकी का जूस, एलोवेरा जूस, हरी चटनी, मूंग दाल का पानी, टमाटर सूप, आंवले का जूस आदि को प्रदर्शित कर उन्हें बनाने की विधि और होने वाले लाभ आदि की विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में विभिन्न संचारी-असंचारी बीमारियों के रोकथाम हेतु एवं ग्रीष्मकालीन होने वाले रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कुल 50 औषधीय पौधों का वितरण किया। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद 617 एवं होम्योपैथी 311 सहित कुल 928 का परामर्श एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया। शिविर नोडल अधिकारी डॉ जयश्री बारस्कर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन जॉर्ज, डॉ. ममता जॉर्ज, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सागर, डॉ. आशिया सिद्धीकी, डॉ शिल्पा साहू महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!