हरदा देश का प्रथम जिला, जहाँ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के सभी दस्तावेज तैयार

Post by: Poonam Soni

हरदा। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने प्रसन्नता व्यक्त की है कि हरदा जिला राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामीणों को आबादी का मालिकाना हक प्रदान करने सम्बन्धी सभी आवश्यक दस्तावेज वितरण के लिए तैयार तैयार करने वाला देश का प्रथम जिला बन गया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister for Rural Development Narendra Singh Tomar) और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अवगत करा दिया है। पटेल ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को प्रेषित की है।

मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 24 अप्रैल 2020 को ग्रामीण आबादी को मालिकाना हक देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था। हरदा जिला प्रशासन ने परिश्रम कर एक वर्ष की अवधि में जिले के सभी 402 राजस्व गाँवों के ग्रामीण आबादी के मालिकाना दस्तावेज वितरण के लिए तैयार कर लिए है। हरदा जिला इस कार्य को पूर्ण करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत भी 2008 में हरदा जिले से हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 अक्टूबर 2008 को मुख्यमंत्री आवास योजना अधिकार पुस्तिका वितरित कर योजना की शुरुआत की थी। योजना में हरदा जिले के ग्राम मसनगाँव और ग्राम भाट परेठिया सर्वप्रथम लाभन्वित हुए थे। श्री पटेल ने बताया कि कालान्तर में इस योजना को केंद्रीय स्तर पर स्वीकृति मिली और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के रूप में 24 अप्रैल 2020 को सारे देश मे इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किया गया।

मंत्री पटेल ने हर्ष व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से सबसे पहले हरदा जिला ही लाभान्वित हुआ। जिले के अबगाँवकला के रामभरोसे विश्वकर्मा ऐसे हितग्राही हैं, जिन्हें कुँए, फलदार वृक्ष और मकान की जमीन के एवज में 21 लाख 14 हजार 949 रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई थी। उन्होंने ग्रामीणों को आबादी का मालिकाना हक प्रदान करने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के प्रारंभ करने और उससे ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। पटेल ने हरदा जिला प्रशासन को भी बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!