इटारसी। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक मरीज मिला है, एक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।आज भोपाल से आयी आरटीपीसीआर सेंपल (RTPCR sample) की रिपोर्ट में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। अब भी चार मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दो मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल में 78 में से 74 पलंग खाली हैं। आज रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 37 और आरटीपीसीआर के 32 के सेंपल एकत्र किये हैं। फीवर क्लीनिक में दो मरीजों ने जांच कराई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आज मिला कोरोना का एक मरीज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com