इटारसी। मंगलवार को रेलवे मालगोदाम परिसर में अनलोडिंग के लिए जा रहा एक ट्रक अचानक सड़क किनारे खाली पड़े नाले में जाकर पलट गया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार ट्रक के पिछले पहिए धंसने के बाद अचानक ट्रक धंस गया और पूरी तरह पलट गया। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को ऊपर चढ़ाया गया।