इटारसी। गुरुवार 8 जुलाई को इटारसी शहर के छह सेंटरों पर 1900 लोगों के वैक्सीनेशन (Vaccination) का लक्ष्य तय किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि गुरुवार को छह केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।
गुरुवार को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में कोवेक्सीन 300, कोविशील्ड 400, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में कोविशील्ड 300, यूपीएचसी पुरानी इटारसी में कोवेक्सीन 300, नूर हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में कोविशील्ड 300 और रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में कोविशील्ड 300 टीके लगाये जाएंगे। इस तरह से गुरुवार 8 जुलाई को शहर में कुल 1900 टीके का लक्ष्य है।